CG Election : लोरमी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव और जेसीसीजे प्रत्याशी में बहस, रिटर्निंग ऑफिसर को बुलाना पड़ा
डमी ईवीएम मशीन को लेकर बीजेपी और जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच गहमागहमी हो गई। इतना ही नहीं लोरमी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव और जोगी कांग्रेस प्रत्याशी सागर सिंह बैस के बीच भी बहस हुई हैं...पढ़े पूरी खबर;
मुंगेली- विधानसभा चुनाव के लिए आज 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। ऐसे में कही ईवीएम मशीन खराब हो रही है, तो वहीं कही कार्यकर्ताओं के बीच विवाद देखने को मिल रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में डमी ईवीएम मशीन को लेकर बीजेपी और जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच गहमागहमी हो गई। इतना ही नहीं लोरमी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव (Arun Sao) और जोगी कांग्रेस प्रत्याशी सागर सिंह बैस (Sagar Singh Bais) के बीच भी बहस हुई हैं।
बता दें, विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही वाकया लोरमी नगर पंचायत के बूथ क्रमांक 92 और 93 में देखने को मिला, जहां राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद उस वक्त थमा, जब रिटर्निंग ऑफिसर ने हस्तक्षेप किया। भाजपा कार्यकर्ता मतदान केंद्र के 92, 93 के बाहर 100 मीटर के अंदर ईवीएम का डमी मशीन लेकर प्रचार कर रहे थे। जिसका जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रत्याशी सागर सिंह बैंस ने विरोध किया। जानकारी मिलने पर रिटर्निंग ऑफिसर पार्वती पटेल मौके पर पहुंची, और सभी राजनीतिक पार्टियों और कार्यकर्ताओं को समझाया और मामला खत्म करवाया।
पहले से दी गई थी हिदायत...
पोलिंग बूथ से 100 मीटर अंदर डमी ईवीएम मशीन को दिखाकर मतदाताओं को जानकारी दी जा रही थी। हालांकि रिटर्निंग आफिसर की समझाइश से मामला शांत हो गया। डमी ईवीएम मशीन का प्रयोग न करने हिदायत पहले से दी गई थी।