CG Election : बस्तर में बड़ी कार्रवाई... पूर्व कांग्रेस नेता को कलेक्टर ने किया जिला बदर

कलेक्टर ने जिला बदर करने की कार्यवाही की है। राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय पर कार्यवाही की गई है...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-10-26 09:40 GMT

गणेश मिश्रा/बीजापुर- विधानसभा चुनाव से पहले बीजापुर में कलेक्टर ने जिला बदर करने की कार्यवाही की है। राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह पर कार्यवाही की गई है। बता दें, अजय के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण के मद्देनजर न्यायलय कलेक्टर में सुनवाई के बाद कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी ने कार्यवाही का आदेश जारी किया है।

कांग्रेस से निष्कासित...

पीसीसी मेम्बर रहे अजय को वर्तमान विधायक विक्रम मण्डावी के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर लगातार बयानबाजी के कारण कांग्रेस ने पहले ही निष्कासित कर दिया था। इसके अलावा राज्य युवा आयोग सदस्य के पद से भी हटाया जा चुका है। अब चुनाव आचार संहिता के बीच जिला बदर की कार्यवाही भी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ अजय ने अपने विरुद्ध कार्रवाई को गलत ठहराते उच्च न्यायालय में फैसले को चुनौती देने की बात कही है। साथ ही फैसले को दुर्भावनापूर्ण ठहराते हुए कलेक्टर पर विधायक के इशारे पर काम करने का आरोप भी लगाया है।


Tags:    

Similar News