CG Election : भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा ने शुरू किया दौरा, बोले- परिवार में रूठना-मनाना चलता रहता है...जनता त्रस्त है...कांग्रेस को जाना होगा

प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान की शुरुआत भी कर दी है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर से लगते धरसीवां विधानसभा से भाजपा के घोषित प्रत्याशी छत्तीसगढ़ियां फिल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा सोमवार रात को धरसींवा पहुंचे...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-10-10 06:43 GMT

हेमंत वर्मा/धरसींवा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। भाजपा ने अपने ज्यादातर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान की शुरुआत भी कर दी है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर से लगते धरसीवां विधानसभा से भाजपा के घोषित प्रत्याशी छत्तीसगढ़ियां फिल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा सोमवार रात को धरसींवा पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। श्री शर्मा इसी बीच धरसींवा स्थित हरिभूमि कार्यालय भी पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि, परिवार में रूठना और मनाना चलता रहता है।

श्री शर्मा ने कहा कि, इस बार के चुनाव में कांग्रेस के जाने का वक्त आ गया है। क्योंकि जनता को जिस तरह से इन लोगों ने ठगा है, इसके लिए जनता कभी माफ़ नहीं करेगी। वहीं हरिभूमि डॉट कॉम और आईएनएच की विश्वसनीयता को लेकर उन्होंने कहा कि, मैं कायल हूं...इसलिए निःशब्द हो गया हूं।



Tags:    

Similar News