CG Election : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और चुनाव सह प्रभारी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण...पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों की समीक्षा...
एक बार फिर पीएम छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। पीएम के स्वागत के लिए भाजपा कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती, इसलिए पहले से ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और चुनाव सह प्रभारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं।;
रायपुर- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। पीएम मोदी के स्वागत के लिए भाजपा कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती, इसलिए पहले से ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) और चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) रायगढ़ जिले के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही दौरे की तैयारियों की समीक्षा भी की जा रही है।
बता दें, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) और चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया सुबह 9 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और तैयारियों की समीक्षा करना शुरू कर दिया। ताकी किसी भी चीज की कोई कमी न रह जाए...
कब आएंगे पीएम मोदी...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 14 सितंबर को रायगढ़ के कोड़ातराई में सभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। इससे पहले 12 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा जिला के दंतेश्वरी मंदिर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे। 16 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सरगुजा संभाग के जशपुर में बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद 28 सितंबर को दोनों परिवर्तन यात्रा बिलासपुर में महामाया माता के दर्शन के बाद पूरी होगी। जिसमें पीएम मोदी शामिल होने वाले हैं।