CG Election : भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष रायपुर पहुंचे...कहा- युवाओं का हक छिन गया...
युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी राजधानी रायपुर पहुंचे हुए हैं। आज वे परिवर्तन उद्घोष कार्यक्रम में शामिल होंगे...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) राजधानी रायपुर पहुंचे हुए हैं। आज वे परिवर्तन उद्घोष कार्यक्रम में शामिल होंगे। BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने रायपुर आने के बाद कहा कि, पिछले बार हमने सीएम हाउस को घेराव का प्रयास किया था। इस बार हम सीएम हाउस में भाजपा को प्रतिस्थापित करने का संकल्प लेकर आए हैं।
BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी ने कहा कि, पीएससी में न्याय की मांग करते हुए हमारे कार्यकर्ताओं ने लाठी खाई, उसका प्रतिफल हमें मिल गया है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकार को अपने PSC सिस्टम में रिफॉर्म लाने का मौका HC के जजमेंट से मिला है। पांच सालों में युवाओं का हक छिन गया है। BJYM उन मुद्दों को उठाकर चुनावी मैदान में उतरेगी।
5 साल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ...
युवा मोर्चा की भूमिका को लेकर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, प्रदेश के युवाओं को पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। आने वाले चुनाव में युवा मोर्चा की भूमिका क्या होगी, इस पर चर्चा की जाएगी। युवाओं को कनेक्ट कैसे करें, सरकार को प्रतिष्ठापित कैसे करें...इस पर चर्चा होगी।
बक्शा नहीं जाएगा…
तेजस्वी सूर्या ने महादेव एप को लेकर कहा कि, गलती जिसने भी की है, वो प्रदेश स्तर पर हो या राष्ट्रीय स्तर पर, ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा।
हमास एक आतंकवादी संगठन है...
इजरायल और हमास के बीच हुए युद्ध को लेकर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, हमास एक आतंकवादी संगठन है। पूरा विश्व एकजुट होकर हमास के टेरर अटैक की निंदा कर रहा है। ऐसे वक्त में भी कांग्रेस पार्टी अपने सीडब्ल्यूसी के रेजोल्यूशन में और अपने वोट बैंक पॉलिटिक्स की वजह से इसकी निंदा नहीं कर पा रही है।