CG Election : BJP का घोषणा पत्र जारी होते ही मनाया जश्न..पटाखे जलाकर जाहिर की खुशियां...

भाजपा नेताओं ने आज घोषणापत्र जारी होते ही पटाखे जलाकर खुशियां मनाई और इसे छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लिए फायदेमंद बताया है...पढ़िए पूरी खबर;

Update: 2023-11-03 12:09 GMT

जितेंद्र सोनी/जशपुर- छत्तीसगढ़ में चुनाव आने से पहले भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। इसी के चलते जशपुर जिले में भाजपा नेताओं ने आज घोषणापत्र जारी होते ही पटाखे जलाकर खुशियां मनाई और इसे छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लिए फायदेमंद बताया है। वहीं घोषणापत्र को लेकर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद और पत्थलगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे हर वर्ग के लिए बेहतर बताया है।

युवाओं, महिलाओं और मजदूरों के लिए फायदेमंद...

घोषणा पत्र में भाजपा ने किसानों के अलावा युवाओं, महिलाओं मजदूरों समेत हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। भाजपा के घोषणा पत्र में मुख्य रुप से किसानों के लिए धान की फसल 21 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी करने और 3,100 रुपये समर्थन मूल्य की बात कही गयी है। साथ ही गरीब महिलाओं को 12,000 रुपये मासिक और भूमिहीन मजदूरों को 10,000 रुपये सालाना देने का जिक्र किया गया है।



Tags:    

Similar News