CG Election : कांग्रेस में प्रत्याशी तय करने का बदला फार्मूला, माकन बोले- 90 नाम दीजिए सिंगल
बताया जा रहा है कि, सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में सिंगल नाम तय किए जाने गहन विचार विमर्श किया गया। जिन विधायकों की रिपोर्ट खराब है, उनका टिकट खतरे में है। पढ़िए पूरी खबर;
रायपुर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए कांग्रेस चुनाव समिति (Congress Election Committee) की बैठक में फिर से नामों पर मंथन शुरू हो गया है। स्क्रीनिंग समिति (screening committee) के अध्यक्ष अजय माकन (Ajay Maken) के दौरे के बाद कांग्रेस (Congress)में टिकट वितरण का फार्मूला बदल दिया गया। बताया जा रहा है कि माकन ने चुनाव समिति द्वारा तैयार की गई सूची को खारिज करते हुए सभी 90 सीटों पर सिंगल नाम यही से तय करने कहा है । उसी के बाद कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति ने फिर से संभाग स्तर पर नाम तय करने की प्रक्रिया शुरू की। शनिवार को सीएम हाउस में समिति की मैराथन बैठक में इस पर मंथन हुआ। यह सिलसिला जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री निवास में हुई चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू ने जिलों से मिले दावेदारों के नामों पर फिर एक बार मंथन किया। बताया जा रहा है कि, सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में सिंगल नाम तय किए जाने गहन विचार विमर्श किया गया। जिन विधायकों की रिपोर्ट खराब है, उनका टिकट खतरे में है। बताया जाता है कि कल शुक्रवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पीसीसी द्वारा तैयार की गई सूची को खारिज करते हुए अजय माकन से साफ कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सभी सीटों पर सिंगल नाम तय करें।
इन विधायकों के टिकट में फंसा पेंच
कांग्रेस की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि उन सीटों पर जहां विधायक पैनल में फंसे हैं उनकी सीट खतरे में हैं। इनमें एक दर्जन से अधिक विधायक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एक दर्जन विधायक पैनल में फंसे हैं। उनमें प्रतापपुर विधानसभा से डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कुनकुरी विधायक यूडी मिंज, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, कसडोल विधायक शकुंतला साहू, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, नारायणपुर चंदन कश्यप, डोगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल का नाम पैनल में फंसा है। पार्टी दावेदारों के साथ उनके नामों पर विचार कर रही है।
विधायकों की संख्या अधिक इसलिए चुनना मुश्किल-टीएस
टिकट वितरण को लेकर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, सभी 71 विधायकों को टिकट मिल जाए जरूरी नहीं। सभी विधायकों का टिकट कट जाए ऐसा भी संभव नहीं । जीतने वाले प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की जा रही है। हमारे विधायकों की संख्या अधिक है, इसलिए चुनना भी मुश्किल है।
सर्वे रिपोर्ट के आधार पर हर सीट पर चर्चा - सैलजा
पीसीसी प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, हमारे लिए विनैबिलिटी सबसे बड़ी बात है। हर सीट पर सर्वे रिपोर्ट के आधार पर चर्चा हो रही है। हम सीट दर सीट आंकलन कर रहे हैं। बैठकें होती रहेंगी कांग्रेस अपनी प्रक्रिया के अनुसार टिकट वितरण करेगी।
गुप्त सर्वे की चर्चा
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति द्वारा स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे जाने वाले सिंगल नामों का एआईसीसी द्वारा कराए गए गुप्त सर्वे से मेल खाने पर ही उन नामों को सहमति मिलेगी। अब चुनाव समिति यहां के फीडबैक के आधार पर अपने नाम तय कर भेजेगी, जिसका मिलान एआईसीसी अपनी सर्वे सूची से कर अंतिम निर्णय लेगी।