CG Election : सज गया छत्तीसगढ़ का रण... देखिए कहां से कौन किसे दे रहा चुनौती

90 में से कसडोल इकलौती ऐसी सीट जहां न कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित न भाजपा का...कांग्रेस के 83 और भाजपा के 85 प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है, महज कुछ सीटें ही बाकी हैं। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-19 06:51 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार किसकी बनेगी, कौन कुर्सी 1... यह तय करेंगे मैदान में उतरे योद्धा । रण सज चुका है और जीतेगा... कांग्रेस, भाजपा (Congress and BJP )के चेहरे भी सामने आ गए हैं। कांग्रेस के 83 और भाजपा के 85 प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है, महज कुछ सीटें ही बाकी हैं। जाहिर है, इन चेहरों के भरोसे ही दोनों मुख्य दलों में घमासान अब तेज होगा। दूसरे दल के चेहरे भी सामने होंगे, पर मुख्य मुकाबला इन्हीं दो पार्टियों में है । किस सीट पर कांग्रेस-भाजपा के कौन से चेहरा आमने-सामने हैं, हरिभूमि दे रहा ब्योरा .... देखिए कौन कहां से 




Tags:    

Similar News