CG Election : दिल्ली रवाना होने से पहले खुलासा कर गए सीएम, 15 को आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची
दिल्ली जाने से पहले सीएम बघेल ने कहा कि, आज शाम CEC की दिल्ली में बैठक होगी। बैठक में सभी नामों पर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद 15 तक सूची जारी कर दी जाएगी...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं...चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट भाजपा ने तो जारी कर दी है। लेकिन कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। लगातार कांग्रेस कमेट और चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली जाने से पहले उन्होंने कहा कि, आज शाम CEC की दिल्ली में बैठक होगी। बैठक में सभी नामों पर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद 15 अक्टूबर तक सूची जारी कर दी जाएगी।
विधायकों के जाने की जानकारी नहीं...
विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मैं तो अभी दिल्ली जा रहा हूं...मुझे विधायकों के दिल्ली जाने की जानकारी नहीं है।
ED अधिकारी के घर पर चोरी...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक सूचना देते हुए कहा कि, ईडी के एक अधिकारी के घर चोरी हुई है। अच्छी खासी रकम चोरी हुई है, लेकिन वे बता नहीं पा रहे। ईडी के अधिकारी ने रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवाई है।
सीएम ने डॉ. रमन पर बोला हमला...
सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) पर हमला बोलते हुए कहा कि, यहां केवल और सिर्फ और सिर्फ डॉ.रमन सिंह की चल रही है। रमन सिंह का चलना यानी खदानों का सपना पूरा होना। इसलिए अडाणी ने रमन सिंह को अपने पास रखा है। BJP के सारे लोग डरे हुए हैं। क्योंकि नेताओं ने हाथ खींच लिए हैं। BJP की परिवर्तन यात्रा में कोई आया नहीं, इसी दबाव में सारे लोगों को टिकट मिला है।
कार्यकर्ताओं का दुरुपयोग करती है...
BJP की सूची जारी होने के बाद विरोध को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि, बीजेपी कहती है कैडर बेस पार्टी है। BJP कार्यकर्ताओं का सिर्फ दुरुपयोग करती है। पार्टी को उनकी राय से कोई मतलब नहीं। कार्यकर्ताओं की बात सुनते तो पिछले चुनाव में 15 सीट में नहीं सिमटते, पहले सोचा था टिकट में परिवर्तन कर लेंगे, लेकिन माथुर साहब की भी नहीं चलने दी।