CG Election : कांग्रेस ने बनाई घोषणा पत्र समिति की सब कमेटी...महिलाओं की जानेगी राय, पढ़िए किन-किन नेत्रियों को मिला स्थान

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की दूसरी बैठक हुई, जिसमें बड़ा फैसला लिया गया है। इस बार की मीटिंग में महिलाओं से सुझाव लेने के लिए सब कमेटी बनाई गई है। इसके लिए किसको चुना गया...पढ़िए पूरी खबर;

Update: 2023-08-26 09:09 GMT

रायपुर- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को चंद महीने बाकी है। ऐसे में कांग्रेस घोषणा पत्र समिति (Manifesto Committee) की बैठकों को दौर लगातार जारी है। इसी बीच आज कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की दूसरी बैठक हुई, जिसमें बड़ा फैसला लिया गया है। इस बार की मीटिंग में महिलाओं से सुझाव लेने के लिए सब कमेटी बनाई गई है। इसके लिए वाणी राव, हेमा देशमुख, शेषराज हरबंस को शामिल किया गया है। ताकी अलग-अलग जगहों का दौरा कर महिलाओं से सुझाव लिया जा सके।

महंगाई से परेशान महिलाएं...

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा (Kumari Selja) ने कहा कि, महंगाई एक बड़ी समस्या है, जिससे महिलाएं परेशान हैं। इस दिक्कत को मोदी सरकार नियंत्रण करने में विफल रही है। इसलिए छग में महिलाओं की नजर हमारी सरकार की तरफ है। साथ ही कहा कि, सभी वर्गों से सुझाव लेकर उन्हें कैसे महंगाई से राहत दी जाए, इस बारे में पूछा जाएगा और सुझाव मिलने के बाद ही कांग्रेस अपना घोषणा पत्र बनाएगी।

Tags:    

Similar News