CG Election : डा. रमन ही करेंगे कमांड : सबसे बड़े नेता के रूप में उभरा 15 साल लगातार सीएम रहा चेहरा, प्रचार के लिए भी सबसे ज्यादा डिमांड
प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होने के बाद जहां-जहां भी विरोध के स्वर उभरे वे लोग ज्यादातर राजधानी में आकर डा. रमन सिंह से ही मिलकर अपनी बात रखते दिखे। घोषित प्रत्याशी भी अभी से डा. रमन सिंह से अपने क्षेत्र में प्रचार के लिए समय मांगने लगे हैं। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (bjp) ने 90 में से 85 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। अब सबसे बड़ी चुनौती पार्टी के सामने चेहरे की थी, तो अब तक टिकट वितरण और पार्टी की बैठकों के बाद जो समझ में आ रहा है उससे यह साफ हो चला है कि, एक बार फिर डा. रमन सिंह ही छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार अभियान की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं।
डा. रमन भाजपा (bjp) के इकलौते ऐसे नेता हैं जिनके नाम लगातार 15 साल मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड है। इसके अलावा उन पर पार्टी के भरोसे का एक और बड़ा कारण यह भी है कि वे पार्टी का आदेश सिरोधार्य कर चलते रहे हैं। जोगी जैसे मुख्यमंत्री (cm) के सामने पार्टी की कमान संभालने का साहस दिखाने से भी डा. रमन पीछे नहीं हटे थे। अपने गरीब कल्याण योजनाओं के जरिए प्रदेश में चाउर वाले बाबा के नाम से मशहूर डा. रमन सभी को साथ लेकर चलने और नाराज लोगों को आसानी से मना लेने की अपनी कला के लिए भी पहचाने जाते हैं।
नाराज कार्यकर्ता भी अपनी बात डा. रमन के सामने ही रख रहे
पिछले कुछ दिनों में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होने के बाद जहां-जहां भी विरोध के स्वर उभरे वे लोग ज्यादातर राजधानी में आकर डा. रमन सिंह से ही मिलकर अपनी बात रखते दिखे। घोषित प्रत्याशी भी अभी से डा. रमन सिंह से अपने क्षेत्र में प्रचार के लिए समय मांगने लगे हैं। इन सभी स्थितियों से यह साफ है कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा के चुनावी अभियान का नेतृत्व डा. रमन के ही हाथों रहने वाला है।
हम सभी कमल के सिपाही, पार्टी जैसा कहेगी वैसा करेंगे
मंगलवार को हमारे सहयोगी समाचार चेनल INH से चर्चा के दौरान डा. रमन ने कहा कि, पार्टी से जैसा निर्देश मिलेगा, वैसा ही काम करेंगे। उनसे पूछा गया था कि क्या वे ही प्रचार अभियान की कमान संभालने वाले हैं। वहीं, सीएम बघेल ने कल कहा था कि, भाजपा (bjp) में प्रत्याशी चयन में डा. रमन की पसंद चल रही है। इस पर डा. रमन ने कहा कि, जो कमल निशान के प्रत्याशी हैं, वह मेरी पसंद के प्रत्याशी हैं। उन्होंने कहा कि, मैं खुद कमल निशान से लड़ रहा हूं। व्यक्ति के साथ न छत्तीसगढ़ जुड़ता ना देश जुड़ता है, हम लोग कमल निशान के प्रत्याशी हैं।
सभी समाज, वर्ग, युवा महिलाओं को समुचित स्थान मिला
पूर्व सीएम रमन सिंह (dr. raman singh) ने कहा कि, हमारे प्रत्याशियों की घोषणा में सभी समाज और सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। SC, ST और ओबीसी वर्गों को मौका दिया गया है। युवाओं और महिलाओं को समुचित स्थान दिया गया है। 43 नए चेहरों को सामने लाया गया है। अब इन्हीं चहरों पर लड़कर भाजपा (bjp) अपनी सरकार छत्तीसगढ़ में बनाने जा रही है।