CG Election : इस जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष ने टिकट के लिए दिया आवेदन, कहा- प्रदेश में एक बार फिर हमारी सरकार आएगी...
पूर्व जिला अध्यक्ष अमरजीत ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने का आवेदन दे दिया है।...पढ़े पूरी खबर;
महसमुंद- कांग्रेस जल्द प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने वाली है। इसलिए कई जिलों के मंत्री और नेता अपने आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष को सौंप रहे है। इसी कड़ी में महासमुंद कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण ढेलू निषाद और ब्लॉक अध्यक्ष झलप पटेवा खिलवान साहू को प्रदेश कांग्रेस महामंत्री और जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरजीत (Amarjit Chawla) चावला ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने का आवेदन दे दिया है।
पार्टी के हर आदेश का पालन करेंगे...
जानकारी के मुताबिक, प्रत्याशी बनाए जाने के लिए आवेदन देते वक्त बढ़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति थे। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष अमरजीत चावला ने कहा कि, सभी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं। पार्टी के हर आदेश का पालन करेंगे साथ ही कहा कि, जिले की चारो सीट पर फिर से कांग्रेस के विधायक बनेंगे और हम एक बार फिर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ प्रदेश में भी सरकार बनायेंगे