CG Election: हिमांचल के पूर्व सीएम ठाकुर बोले- कांग्रेस सरकार ने हिमांचल में एक भी गारंटी पूरी नहीं की
श्री ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने चुनावी गारंटी में पहली कैबिनेट में रोजगार देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं किया। दूध का दाम प्रति लीटर बढ़ाए जाने का वादा पूरा नहीं हुआ। 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी पूरी नहीं हुई, उल्टे हिमाचल में बिजली के दाम बढ़ा दिए गए। उन्होंने और क्या कहा... पढ़िए;
स्वप्निल गौरखेड़े-रायपुर। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज रायपुर पहुंचे। यहां भाजपा कार्यालय में उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने हिमांचल प्रदेश में भी कई तरह की गारंटी दी थी। लेकिन एक भी गारंटी पूरी नहीं की।
श्री ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने चुनावी गारंटी में पहली कैबिनेट में रोजगार देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं किया। दूध का दाम प्रति लीटर बढ़ाए जाने का वादा पूरा नहीं हुआ। 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी पूरी नहीं हुई, उल्टे हिमाचल में बिजली के दाम बढ़ा दिए गए। श्री ठाकुर ने आगे बताया कि, OPS का लाभ कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है।
गोबर में भी घोटाला होता है, यहां आकर ही पता चला
श्री ठाकुर ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि, गाय के गोबर में भी घोटाला होता है.. ये तो मुझे छत्तीसगढ़ आकर ही पता चला है। उन्होंने कहा कि, गौ संरक्षण की बात करने वाली कांग्रेस की सरकार में बासी भोजन खाने से 50 से ज्यादा गायों की मौत हो गई। श्री ठाकुर ने कहा कि, विचित्र परिस्थिति छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रही है। गूगल में 508 टाइप करने से सीएम भूपेश का नाम आ रहा है। पांच सालों में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। उन्होंने सरकार के घोटाले गिनाते हुए कहा कि- शराब, कोयला, राशन, पीएससी कितने ही घोटाले कांग्रेस की सरकार ने किए हैं।
गरीबों का आवास छीन लिया
पीएम आवास में राज्य की हिस्सेदारी नहीं देने से गरीबों के आवास नहीं बन पाए।आवास नहीं बनने से दुखी होकर मंत्री सिंहदेव ने पंचायत विभाग से खुद को अलग कर लिया। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति रही ये, उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने पर गरीबों को आवास मिलेगा। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनने से तेजी से विकास होगा।