CG Election : प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर लगेगी अंतिम मुहर...
प्रदेश चुनाव समिति की आज अहम बैठक होगी। दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री निवास में यह मीटिंग की जाएगा। पहले चरण की सीटों में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर मंथन किया जाना है। इसके लिए प्रदेश चुनाव समिति की आज अहम बैठक होगी। दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री निवास में यह मीटिंग की जाएगा। पहले चरण की सीटों में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। बैठक में CM भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), प्रभारी कुमारी सैलजा (Kumari Selja) मौजूद रहेंगे। इसके अलावा डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo), पीसीसी चीफ दीपक बैज (Deepak Baij) विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत मौजूद रहेंगे।
बता दें, सोमवार यानी 9 अक्टूबर को CWC ने पांचों राज्यों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद आचार संहिता भी लग चुकी है। तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद भाजपा ने तो अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। लेकिन कांग्रेस ने अब तक पहली लिस्ट भी जारी नहीं की है।