CG Election : बुनियादी सुविधाओं के मुद्दे गायब

Update: 2023-11-11 05:53 GMT

शेख हसन - मैनपुर। गरियाबंद जिले (Gariaband district) में दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा (Bindranwagarh assembly) क्षेत्र आदिवासी वर्ग के लिये सुरक्षित है और यहां मुख्य लड़ाई भाजपा (BJP)और कांग्रेस (Congress) के बीच ही होने की संभावना है बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस बार 06 प्रत्याशी (candidates)चुनाव मैदान पर है। कांग्रेस से जनक ध्रुव, भाजपा से गोवर्धन सिंह मांझी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी (Bharatiya Shakti Chetna Party)से जीवन लाल ध्रुव, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी (Godwana Gantantra Party)से टीकम नागवंशी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट रेड स्टार पार्टी (Communist Party of India Marxist Leninist Red Star Party)से युवराज नेताम एवं निर्दलीय से उत्तम मरकाम सहित 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

17 नवम्बर को मतदान होना है और चुनाव प्रचार के लिए मात्र 106 दिन ही शेष रह गये है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी के है प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिये है ठंड के इन दिनों में जमकर पसीना बहा रहे है हालंकि बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होना है। पहले की तरह अब इस चुनाव में दीवाल लेखन, साइकल से गांव गांव चुनाव प्रचार जैसे पुराने संसाधन गायब हो गए है। प्रत्याशी गांव में चौपाल या नुक्कड़ सभाओं में ही फोकस कर रहे हैं।

सोशल मीडिया बना प्रचार का मुख्य जरिया

यू तो चुनाव प्रचार में घर घर जाकर प्रचार प्रसार करना बैनर फ्लैक्स लगाकर वोट करने की अपील किया जा रहा है लेकिन इस वर्ष चुनाव में सोशल मीडिया का जमकर उपयोग किया जा रहा । सभी राजनीतिक पार्टी सोशल मीडिया का एक टीम बनाकर बकायदा अपने प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार वाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से कर रहे है प्रत्याशी लगातार जनता से अपील सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी योजनाओं को बताकर मतदाताओं को लुभाया जा रहा है।

चुनाव में स्थानीय मुद्दे गायब

इस बार विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दे जैसे सड़क, स्वास्थ्य, पुल पुलिया, बिजली, स्कूल, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, डॉक्टर, अस्पताल जैसे स्थानीय मुद्दे लगभग गायब हो गये है भाजपा और कांग्रेस व अन्य राजनीतिक पार्टी के नेताओं और प्रत्याशियों द्वारा कर्जा माफी धान का समर्थन मूल्य, आवास योजना, गैस सिलेंडर जैसे बड़े मुद्दो को लेकर मतदान की अपिल किया जा रहा है।

बड़े नेता चुनाव प्रचार में नहीं पहुंचे क्षेत्र

विधानसभा चुनाव मतदान 17 नवम्बर को होना है ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए मात्र 6 दिनों का समय ही रह गया है और अब तक बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के कोई भी बड़े नेता व राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारक नही पहुंचे है हालांकि कांग्रेस भाजपा सहित सभी प्रत्याशी सुबह से देर रात तक गांव गांव पहुंचकर चुनाव प्रचार में लगे हुए है।

धान कटाई के कारण भीड़ जुटाना मुश्किल

क्षेत्र में धान कटाई कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है जिसके कारण प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए खेत खलियानों तक पहुंचना पड़ रहा है या अधिकांश नुक्कड़ सभाएं शाम और रात को ही हो पा रही है क्योकि सुबह से किसान मजदूर खेतो के तरफ चले जाते है और देर शाम घर लौट रहे है किसानो और मजदूरो के घर लौटने के बाद ही चुनाव प्रचार और सभाएं संचालित हो पा रही है।

Tags:    

Similar News