CG Election : कभी अजीत जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले गुलाब राज को जेसीसीजे ने दिया टिकट...गुलाब ने महंत पर लगाए गंभीर आरोप
बाकी विधानसभा की तरह पार्टी ने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए 2018 में अपनी ही पार्टी के सुप्रीमो के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के बागी प्रत्याशी गुलाब राज को अपना प्रत्याशी बनाया है...पढ़िए पूरी खबर;
आकाश सिंह पवार/पेंड्रा- हाई प्रोफाइल सीट मरवाही विधानसभा से आखिरकार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने पत्ता खोलते हुए प्रत्याशी घोषित कर दिया। बाकी विधानसभा की तरह पार्टी ने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए 2018 में अपनी ही पार्टी के सुप्रीमो के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के बागी प्रत्याशी गुलाब राज सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है।
2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो गुलाब राज जेसीसीजे के मुकाबले अपनी जमानत जप्त कराते हुए तीसरे स्थान पर रहे थे। गुलाब राज मरवाही उपचुनाव में टिकट न मिलने के बाद से कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों से खुद को किनारा करते आ रहे थे। बीच-बीच में कई बार यह सवाल भी उठता रहा कि, गुलाब राज जेसीसीजे के संपर्क में है। लेकिन 2023 में एक बार फिर कांग्रेस से टिकट न मिलने पर आखिरकार रायपुर में दो दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ डॉ. रेणु जोगी और अमित जोगी की उपस्थिति में पार्टी जॉइन की। वहीं पार्टी ने भी देर न करते हुए गुलाब राज सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया। वहीं प्रत्याशी घोषित होने के पहले ही गुलाब राज नामांकन लेने पहुंचे, इस दौरान उनके समर्थक भी मौजूद थे।
गुलाब सिंह राज ने क्या कहा...
नामांकन लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए गुलाब सिंह राज ने कहा कि, मरवाही में कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक व्यक्ति की पार्टी हो गई है। कांग्रेस पार्टी की ओर से 27 आदिवासी नेताओं ने दावेदारी पेश की थी। लेकिन किसी की भी नहीं सुनी गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत पर बड़ा आरोप लगाते हुए गुलाब सिंह राज ने कहा कि, जब क्षेत्र में कांग्रेस का झंडा उठाने वाले नहीं थे। हम उस समय से कांग्रेस के लिए कार्य करते आए हैं। लेकिन चरणदास महंत मेरे पिता की मृत्यु के बाद फोन तक नहीं किए, ये उनकी और उनके कार्यकर्ताओं के प्रति सोच है।