CG Election- माथुर का छत्तीसगढ़ दौरा : शाह के आने से पहले तैयारियों पर होगी बातचीत...बची 5 सीटों को लेकर भी होगी चर्चा...
प्रदेश चुनाव प्रभारी माथुर आज रायपुर आने वाले हैं। वे वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे, इसके साथ ही गृहमंत्री के बस्तर दौरे से पहले तैयारियों पर चर्चा होगी...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- विधानसभा चुनाव के लिए लगातार मंत्रियों का छत्तीसगढ़ में आगमन जारी है। इसी बीच बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर आज रायपुर आने वाले हैं। वे वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे, इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले तैयारियों पर चर्चा होगी।
बता दें, ओम माथुर घोषणा पत्र और अनुशासन समिति के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान चुनावी प्रचार को लेकर रणनीति तय होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि, छत्तीसगढ़ की बची हुई 5 सीटों पर जल्द घोषणा की जा सकती है।