CG Election : छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक 40 फीसदी से ज्यादा मतदान... देखिए किस क्षेत्र में कितने फीसदी पड़े वोट

Update: 2023-11-17 08:05 GMT

Chhattisgarh Second Phase Voting : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) के लिए दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान (Voters)जारी है। सुबह 8 से ही मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं। इस बीच निर्वाचन आयोग ने 1 बजे तक की वोटिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक 70 सीटों पर 40 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। कोरबा जिले में दोपहर 1 बजे तक 35.47%हुआ मतदान,रामपुर विधानसभा में 40.3%मतदान, पाली तानाखार में  37.82% मतदान, कोरबा विधानसभा में 32.33% मतदान, वही कटघोरा विधानसभा में 32.01% लोगो नें अब तक मत का उपयोग किया, जिले में कुल 35.47% लोगों ने लोगों ने मतदान उपयोग किया है।

देखिये 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े

धमतरी 

सिहावा विधानसभा- 41.7%

कुरुद विधानसभा - 41.8%

धमतरी विधानसभा -43.3%

बलरामपुर  

अब तक 44 फीसदी मतदान

सामरी में - 44.7%

रामानुजगंज में -  44.8%

सूरजपुर

प्रतापपुर विधानसभा -  68.06%

भटगांव विधानसभा - 45.21%

प्रेमनगर विधानसभा-   45.14%

Delete Edit







 

Tags:    

Similar News