CG Election : राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे जशपुर...गाड़ियों का काफिला लेकर बालाजी मंदिर के लिए निकले...निर्दलीय प्रत्याशी आज भाजपा में होंगे शामिल...
जशपुर- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए जशपुर पहुंच गए हैं। भाजपा नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का स्वागत किया। इसके बाद हेलीकॉप्टर से उतरे ही की गाड़ियों का लंबा काफिला देखने को मिला, जेपी नड्डा इस वक्त बालाजी मंदिर के लिए रवाना हुए हैं। बालाजी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे और परिवर्तन रथ का शुभारंभ कर हरी झंडी दिखाएंगे।
रामकुमार भाजपा में होंगे शामिल...
सीतापुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव की तैयारी कर रहे रामकुमार टोप्पो आज भाजपा में शामिल होंगे। पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो सैनिक के पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरेंगे। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 1000 समर्थकों के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर निकले हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने रामकुमार भाजपा में एंट्री लेंगे।