CG Election : नई जंग में पुराने चेहरे... दस विस सीटों पर पिछले चुनाव के प्रत्याशी फिर आमने-सामने
अब मतदाताओं (voters)को ये तय करना होगा कि पांच साल पहले उन्होंने जिस नेता को चुना था, क्या एक बार फिर उसे वोट देकर जिताएंगे, या पिछले चुनाव में जिस नेता को हराया था क्या एक बार फिर उसे जिताने के लिए वोट करेंगे। राज्य की दस विधानसभा सीटों पर मतदाताओं के बीच यही सवाल रहेगा। पढ़िए पूरी खबर ...;
जिया कुरैशी - रायपुर। चुनावों (election)की राजनीति (politics,)में कब कोई कब तक दोस्त रहे, कब विरोधी के रूप में सामने आ जाए ये कहना बड़ा मुश्किल है। लेकिन 2023 के विधानसभा चुनावों (assembly elections)की जंग में 10 जोड़ी ऐसे नेता हैं जिन्होंने 2018 का चुनाव एक दूसरे के खिलाफ लड़ा और पांच साल बाद एक बार फिर उन्हीं दोनों के बीच मुकाबले के आसार बने नजर आ रहे हैं। अब मतदाताओं (voters)को ये तय करना होगा कि पांच साल पहले उन्होंने जिस नेता को चुना था, क्या एक बार फिर उसे वोट देकर जिताएंगे, या पिछले चुनाव में जिस नेता को हराया था क्या एक बार फिर उसे जिताने के लिए वोट करेंगे। राज्य की दस विधानसभा सीटों पर मतदाताओं के बीच यही सवाल रहेगा।
सवाल: पांच साल पहले वोटरों ने जिन्हें चुना था, क्या एक बार फिर उन्हें जिताएंगे ?
भिलाई में पिछले प्रतिद्वंदियों में मुकाबला