CG Election : पीएम मोदी का बस्तर दौरा आज, नगरनार स्टील प्लांट का करेंगे लोकार्पण...
पीएम मोदी आज बस्तर के दौरे पर आने वाले हैं। 30 सितंबर को वे बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करने आए हुए थे।...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के दिग्गज नेताओं और पीएम मोदी का लगातार छत्तीसगढ़ में दौरा जारी है। इसी बीच पीएम मोदी आज बस्तर के दौरे पर आने वाले हैं। 30 सितंबर को वे बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करने आए हुए थे। अब बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं। यहां आकर पीएम नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण करेंगे। रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं के लिए भी सौगात देंगे।
बता दें, सुबह 10:55 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 11:00 बजे से लालबाग मैदान मंं होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:50 पर जगदलपुर एयरपोर्ट से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे।