CG Election : ईडी के छापे पर गरमाई सियासत…सीएम दिल्ली में और विनोद छग में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस...
विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की छापेमारी को लेकर छग में सियासत इस कदर बढ़ती जा रही है कि थमने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली के दौरे पर जाने वाले हैं। वही उनके रजानीतिक सलाहकार छग में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले ईडी की छापेमारी को लेकर छग में सियासत इस कदर बढ़ती जा रही है कि थमने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली के दौरे पर जाने वाले हैं। वे दोपहर 2 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। सीएम बघेल (Bhupesh Baghel) दिल्ली दौरे के दौरान प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ईडी की छापेमारी को लेकर हो सकती है। इससे पहले सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा (Vinod Verma) आज राजीव भवन में सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं।
बता दें, देर रात तक ईडी की कार्रवाई जारी थी। हालांकि अब खत्म हो गई है, जिसके बाद मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा (Vinod Verma) अपने आवास से जैसे ही बाहर निकले, उनके घर के बाहर कांग्रेस नेताओं की भीड़ लगी हुई थी। वहीं बड़ी संख्या में पार्षद भी मौजूद थे। ईडी की छापेमारी के बाद उन्होंने सभी नेताओं और पार्षदों से मुलाकात की...
केंद्र सरकार का तानाशाही रवैया...
राज्य सरकार का साफ तौर पर कहना है कि, केंद्र सरकार तानाशाही कर रही है। चुनावी वक्त मे परेशान किया जा रहा है। केंद्र सरकार अपनी मनमानी कर रही है। यहां प्रदेश की सरकार को डराने धमकाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही कहा कि, भाजपा की घटिया राजनीति सबको दिखाई दे रही है।
सीएम ने पीएम और गृहमंत्री को ट्वीट कर लिखा...
राजनीतिक सलाहकार और ओएसडी के घर पर ईडी की छापेमारी को लेकर सीएम बघेल ने पीएम मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह से ट्वीट के जरिए कहा था कि, मेरे बर्थडे के दिन मुझे तोहफा दिया है...इसके लिए आपका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 23, 2023
मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.
शराब और कोयला परिवहन घोटाले पर ईडी का छापा...
छत्तीसगढ़ में कथित शराब और कोयला परिवहन घोटाले को लेकर ईडी प्रदेश में कार्यवाही कर रही है। इन मामलों में ईडी अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कोयला परिवहन घोटाला में सीएम सचिवालय की अधिकारी सौम्या चौरसिया और रायगढ़ कलेक्टर आईएएस रानू सहित कई अफसर और कारोबारी इस वक्त जेल की हवा खा रहे है।