CG Election : वायदे और संकल्प के बीच तय होगी सत्ता

वर्तमान घोषणा के बाद अब यह साफ हो गया है कि सरकार बनने पर कांग्रेस और भाजपा किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के लिए क्या-क्या करने वाले हैं। कांग्रेस की किस्तों में घोषणा और भाजपा की मोदी की गारंटी के बाद मतदाताओं को जिसका इंतजार था, वह खत्म हुआ। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-11-04 05:32 GMT

धन्यकुमार जैन - राजनांदगांव। चुनाव (election)प्रक्रिया शुरू होने के करीब दो महीने पहले भाजपा (BJP)ने 21 प्रत्याशियों (candidates)की पहली सूची जारी कर सबको चौका दिया था। इस घोषणा के बाद लगने लगा था कि वह चुनाव को लेकर बेहद गंभीर हैं और वह आने वाले दिनों में अन्य मामलों में कांग्रेस (Congress)से फ़ास्ट नजर आएगी। दोनों दलों के प्रत्याशियों ने जीतने के लिए जमकर पसीना बहाया,किन्तु घोषणा पत्र के अभाव में रंग नहीं जम नहीं पा रहा था। कांग्रेस उम्मीदवार बीते पांच सालों में कराए गए कार्यों और योजनाओं को लोगों के सामने रखकर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे थे तो भाजपा के लोग केंद्र सरकार की योजनाओं सहित राज्य सरकार की नाकामियों को मुद्दा बना रहे थे।\

वर्तमान घोषणा के बाद अब यह साफ हो गया है कि सरकार बनने पर कांग्रेस और भाजपा किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के लिए क्या-क्या करने वाले हैं। कांग्रेस की किस्तों में घोषणा और भाजपा की मोदी की गारंटी के बाद मतदाताओं को जिसका इंतजार था, वह खत्म हुआ। अब मतदाता यह देखेंगे कि किससे उन्हें ज्यादा लाभ होने वाला है। लाभ और नुकसान का आंकलन कर मतदाता आगामी सात और 17 नवंबर को मतदान कर अगली सरकार का भाग्य तय करेंगे।

टुकड़ों में घोषणाएं

प्रदेश में सत्तारूढ कांग्रेस ने अब तक विधिवत घोषणा पत्र जारी नहीं किया है, किन्तु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई घोषणाएं कर अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं। कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ, केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा, गैस सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी, 200 यूनिट तक फ्री बिजली, गरीबों को आवास, तेन्दूपत्ता श्रमिकों को 4 हजार सालाना बोनस, मजदूर न्याय योजना में 10 हजाए सालाना, स्कूलों का स्वामी आत्मानंद स्कूलों में अपग्रेडेशन, 700 रीपा की स्थापना, परिवहन व्यवसायियों का 726 करोड़ माफ, जातिगत जनगणना कराने की प्रतिबद्धता जाहिर कर दिया है।

भाजपा ने खोला पिटारा

लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने भी मोदी की गारंटी के नाम से अपना पिटारा खोल दिया है। इस पिटारे में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31 सौ की दर से खरीदने, एक किस्त में पूरा भुगतान, दो साल का बकाया बोनस का भुगतान विवाहित महिलाओं को 12 हजार की सालाना सहायता, एक लाख रिक्त पदों पर भर्ती, 18 लाखों लंबित आवास का निर्माण, हर घर में पानी, तेंदूपत्ता संग्रहण 55 सौ रुपए प्रति मानक बोरा, संग्राहकों को 4500 रुपए बोनस, भूमिहीन मजदूरों को हर साल 10 हजार की सहायता, पीएससी से पारदर्शी, युवाओं को 50 M प्रतिशत अनुदान के साथ ब्याज मुक्त ऋण, महिलाओं को 500 में गैस सिलेंडर, छात्रों को मासिक ट्रेवल अलांवस, अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने सहित अन्य का वादा किया गया है।

Tags:    

Similar News