CG Election : राजनाथ की आज पाटन सहित तीन स्थानों पर सभाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतिम दो सभाएं 13 नवंबर को महासमुंद(Mahasamund)और मुंगेली (Mungeli)में होगी। इसी के साथ अब रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थान पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का 15 नवंबर को रोड शो कराने की तैयारी है।दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार अब अंतिम चरण में है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-11-11 04:32 GMT
  • 15 को रायपुर में अमित शाह के रोड शो की तैयारी
  • 13 को पीएम मोदी की महासमुंद और मुंगेली में सभाएं

रायपुर। प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव (elections)के पहले भाजपा (BJP) ने पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)के साथ सभी राष्ट्रीय प्रचारकों की लगातार सभाएं हो रही हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Union Defense Minister Rajnath Singh)की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)के विधानसभा पाटन (assembly Patan )में शनिवार को सभा होगी। इसी के साथ उनकी दो सभाएं सरगुजा (Surguja)संभाग में होंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतिम दो सभाएं 13 नवंबर को महासमुंद(Mahasamund)और मुंगेली (Mungeli)में होगी। इसी के साथ अब रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थान पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का 15 नवंबर को रोड शो कराने की तैयारी है।दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार अब अंतिम चरण में है। प्रचार 15 नवंबर की शाम को थम जाएगा। इसके पहले भाजपा ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर सभाएं कराने की रणनीति पर काम कर रही है। प्रदेश के नेताओं के साथ लगातार राष्ट्रीय नेताओं को भी बुलाकार सभाएं की जा रही हैं। पहले चरण के चुनाव के बाद अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी प्रदेश भर में सभाएं कर रहे हैं।

राजनाथ की आज तीन सभाएं

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे दिल्ली से रायगढ़ आने के बाद सीतापुर विधानसभा में पहली सभा करेंगे। इसके बाद उनकी दूसरी सभा भरतपुर- सोनहत में होगी। इस सभा के बाद वे हेलीकॉप्टर से पाटन पहुंचेंगे। यहां पर उनकी शाम को चार बजे सभा होगी। इस सभा के बाद रायपुर आकर वे दिल्ली वापस जाएंगे।

रायपुर में अब शाह का रोड शो

चुनाव प्रचार थमने से पहले 15 नवंबर को केंद्रीय मंत्री अमित शाह का रायपुर की चारों विधानसभाओं में रोड शो कराने की तैयारी है। इसी के साथ उनकी कुछ सभाएं भी हो सकती हैं। इसका कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम तैयार होने के बाद श्री शाह से इनकी मंजूरी लेने के बाद कार्यक्रम जारी होगा। रायपुर में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 नवंबर को रोड शो कराने की तैयारी थी, लेकिन वे इस दिन महासमुंद और मुंगेली में सभा लेने के बाद इंदौर जाकर वहां पर सभा लेंगे। ऐसे में रायपुर में उनका रोड शो नहीं होगा ।

Tags:    

Similar News