CG Election : प्रदेश प्रभारी का बिलासपुर दौरा, जनप्रतिनिधियों से करेंगी मुलाकात
प्रदेश प्रभारी सैलजा आज बिलासपुर जिले के दौरे पर रहने वाली हैं। यहां आकर जनप्रतिनिधियों से रूबरू होंगी...पढ़े पूरी खबर;
बिलासपुर- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (Kumari Selja) आज बिलासपुर जिले के दौरे पर रहने वाली हैं। वे सुबह 11 बजे बिलासपुर पहुंच जाएंगी।
बता दें, आगामी चुनाव को लेकर 8 विधानसभा सीटों के लिए जनप्रतिनिधियों से रूबरू होंगी। इनमें बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, बिल्हा, कोटा, तखतपुर, मुंगेली और लोरमी की सीट शामिल है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पूर्व सांसद, पूर्व विधायकगण, विधायक प्रत्याशी, एआईसीसी, पीसीसी डिलीगेट, क्षेत्र के प्रदेश पदाधिकारीगण, जिला कांग्रेस कमेटी और संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी।