CG Election : छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची के लिए अभी इंतजार

प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly election)के लिए भाजपा ने छत्तीसगढ़ के 21 प्रत्याशियों की पहली सूची की घोषणा 17 अगस्त को कर दी थी। इसके बाद से ही दूसरी सूची के जारी होने की लगातार अटकलें और कवायद चल रही है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-26 05:47 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रत्याशियों (BJP candidates)की दूसरी सूची के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा । सोमवार को मप्र की सूची जारी होने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि छत्तीसगढ़ की सूची भी आज देर रात जारी हो सकती है, लेकिन भाजपा के प्रदेश के पदाधिकारियों का कहना है, यहां के पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी नाम फाइनल होने के बाद सूची जारी होगी। अभी यह बैठक नहीं हो सकी है।

प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly election)के लिए भाजपा ने छत्तीसगढ़ के 21 प्रत्याशियों की पहली सूची की घोषणा 17 अगस्त को कर दी थी। इसके बाद से ही दूसरी सूची के जारी होने की लगातार अटकलें और कवायद चल रही है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा (BJP's Parivartan Yatra)का जिस दिन 12 सितंबर को आगाज हुआ, उसी दिन अचानक प्रदेश के पदाधिकारियों को दिल्ली बुलाया गया था। इस दिन रात को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निवास में बैठक हुई, लेकिन केंद्रीय चुनाव समिति के साथ प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक नहीं हो सकी।इनको वापस भेज दिया गया, क्योंकि 14 सितंबर को रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा थी ।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद होगी जारी

केंद्रीय चुनाव समिति के साथ अब तक प्रदेश भाजपा संगठन के पदाधिकारियों की बैठक नहीं हो सकी है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा का मंगलवार को एक तरह से समापन हो जाएगा। रायपुर में रोड शो और बिलासपुर में यात्रा के पहुंचने के बाद यात्र का समापन 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कल के बाद यात्रा पर विराम लग जाएगा। ऐसे में संभावना है कि 27 या 28 सितंबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति के साथ प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक हो सकती है। बैठक होने पर सूची जारी हो जाएगी। अगर बैठक अभी नहीं हो सकी तो फिर जब बैठक होगी, तभी सूची जारी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को बस्तर आ रहे हैं। ऐसे में फिर तीन अक्टूबर के बाद ही सूची जारी हो सकेगी।

Tags:    

Similar News