CG Election: यहां पर पहली बार बनाया गया स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्रियों का कर रहे वितरण

बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र से तिल्दा नेवरा में पहली बार स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां पर आज मतदान दल को मतदान सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-11-16 07:19 GMT

दिलीप वर्मा-तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। इसके लिए बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र से तिल्दा नेवरा में पहली बार स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां पर आज मतदान दल को मतदान सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। 


बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिल्दा नेवरा के 110 मतदान केंद्रों के लिए पहली बार स्ट्रांग रूम बनाया गया है। सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला और वाणिज्य महाविद्यालय कोहका नेवरा को स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज मतदान दल को मतदान सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। 

Delete Edit


3 दिसंबर को होगी मतगणना

बता दें कि, सामग्रियां लेकर मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे हैं। मतगणना से पहले तिल्दा नेवरा से ईवीएम मशीन को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय ले जाया जाएगा जहां पर मतों की गणना की जाएगी। मतदान के मद्देनजर यहां पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। 


Tags:    

Similar News