CG Election: मतदाताओं को रिझाने के लिए लेकर जा रहे थे साड़ियां, भाजपाइयों ने पकड़ा
जशपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साड़ियों और फर्जी राशन कार्ड से भरी दो गाड़ियों को पकड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के पक्ष में मतदान के लिए सामग्रियां बांटी जा रही थीं। पढ़िए पूरी खबर...;
जितेंद्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साड़ियों और फर्जी राशन कार्ड से भरी दो गाड़ियों को पकड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के पक्ष में मतदान के लिए सामग्रियां बांटी जा रही थीं। हालांकि, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक मौके पर से फरार हो गए हैं। यह मामला लोदाम थाने के पोरतेंगा का है।
मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के समर्थक दो गाड़ियों में साड़ियां और फर्जी राशन कार्ड बांटने के लिए जा रहे थे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को पकड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ियों को जप्त कर लिया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।