CG Election : कांग्रेस के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा, कौशिक बोले- सीएम से पार्टी का भरोसा उठ गया... इसीलिए उनके केंद्रीय नेता आ रहे

विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल को लेकर चुनाव में उतरने की योजना बनाई है। इस मसले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है...इस मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-09-18 07:12 GMT

स्वप्निल गौरखेड़े/रायपुर- कांग्रेस ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) और लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल को लेकर चुनाव में उतरने की योजना बनाई है। इस मसले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है...इस मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने कहा कि, सनातन संस्कृति को खंडित करने का काम किया जा रहा है। भूपेश का छत्तीसगढ़ मॉडल फेल हो चुका है। इनको वन नेशन वन इलेक्शन पर सहमति देना चाहिए। इसके बाद छत्तीसगढ़ मॉडल के आधार पर चुनाव लडना चाहिए। भूपेश जहां-जहां छत्तीसगढ़ मॉडल लेकर गए वहां की जनता ने उन्हें नकारा है।

चुनाव में पता चल जाएगा छत्तीसगढ़ मॉडल कितना सफल...

धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, नवंबर के चुनाव में पता चल जायगा कि, छत्तीसगढ़ मॉडल कितना सफल है।

दोनों चुनाव में हार मिली...

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में बसपा और सपा को दोनों चुनाव में हार मिली है। UP की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया। अखिलेश के छत्तीसगढ़ आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, चाहे वह गठबंधन कर लें या अकेले लड़े।

राष्ट्रीय नेताओं के छग आने पर मचा बवाल...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने 21 सितंबर को प्रियंका गांधी के आने का जानकारी दी है। साथ ही इस बात की सूचना दी गई है कि, 28 सितंबर को मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ जल्द आ सकते हैं। कांग्रेस के दिग्गजों के छग दौरे को लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को भूपेश पर से भरोसा खत्म हो गया है। उनको पता चल गया है कि, भूपेश के नेतृत्व में चुनाव हारेंगे। इसलिए अब राष्ट्रीय नेताओं को आना पड़ रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि, भाजपा नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। गृहमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटा पा रहे हैं। बाकी लोगों के आने से क्या फर्क पड़ेगा। चुनाव है इसलिए BJP नेता छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश...

भिलाई में हुई हत्या को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, BJP इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, उन्हें आता भी यही है। पुलिस ने तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई में BJP नेता स्वार्थ के लिए इकट्ठा हुए, नहीं तो कोई एक दूसरे का चेहरा देखना पसंद नहीं करता...

किसानों और मजदूर की याद आती है...

सीएम बघेल ने कहा था कि, बीजेपी को चुनाव के समय किसानों और मजदूर की याद आती है। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस पर कहा कि, मजदूरों के जीवन में आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन लाने का काम बीजेपी ने 15 सालों तक किया है। किसान और मजदूर के जीवन में जो परिवर्तन आया है, वह बीजेपी की देन है। भूपेश सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसे उन्हें लाभ मिला हो।

मौन रहने से काम नहीं चलेगा...

आपको बता दें, चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव का ढेर सारे पैसों के साथ दिखे थे। जिसका वीडियो बीजेपी के महामंत्री ओपी चौधरी ने पोस्ट किया था। इसी मामले को लेकर कौशिक ने कहा कि, कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव के मामले में मौन रहने से काम नहीं चलेगा। विधायक किसके घर में बैठे हैं, पैसा किसका है...ये जांच होनी चाहिए। जो खुद को गरीब बताते हैं, उनके सामने रखा पैसा किसका है। ये सबको पता चलना चाहिए।

Tags:    

Similar News