CG Election : डॉ. रमन के क्षेत्र में राहुल की दो सभाएं, भाजपा से आए नंदकुमार साय ने कांग्रेस को क्या दी है नसीहत... पढ़िए

चुनाव से पहले कांग्रेस पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के गृह जिले में सभाएं करने जा रही हैं। इन सभाओं को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-10-27 08:20 GMT

रायपुर- चुनाव से पहले कांग्रेस पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के गृह जिले कवर्धा और राजनांदगांव में सभाएं करने जा रही हैं। इन सभाओं को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। वे 28 और 29 अक्टूबर को कवर्धा और राजनांदगांव में आमसभा को संबोधित करेंगे।

सभाओं में भीड़ तो आ रही है, लेकिन और मेहनत की जरूरत...

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता नंदकुमार साय ने कहा कि, प्रदेशभर में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बना हुआ है। हर सभा में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग गंभीरता से हमारी बातों को ले रहे हैं। लेकिन कांग्रेस को और अधिक परिश्रम की आवश्यकता है। सिर्फ सभाएं ही न हों बल्की व्यापक जनसंपर्क भी जरूरी है। वहीं टिकट की दावेदारी और अपनी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि, अभी तो मैं सभी जगाहों पर पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहा हूं। मुझे लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है।

Tags:    

Similar News