CG Election : रायपुर पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी...बोलीं- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता को वादों के जरिए छला

भाजपा केंद्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ का दौरा जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी रायपुर पहुंच गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि...पढ़िए पूरी खबर;

Update: 2023-10-27 07:12 GMT

रायपुर- विधानसभा चुनाव के लिए चंद दिन बाकी हैं। ऐसे में भाजपा केंद्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ का दौरा जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी रायपुर पहुंच गई है। इस दौरान उन्होंने हरिभूमि.कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि, मुझे पूरा भरोसा है, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी। जनता ने कांग्रेस को मौका दिया, लेकिन इसका अंजाम भुगतना पड़ गया। कांग्रेस सरकार में पूरे पांच साल अव्यवस्था रही है। एक जेब से माल निकालकर दूसरे जेब में माल डालने का काम किया गया है।

बता दें, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी रायपर से गरियाबंद के लिए रवाना होंगी। गरियाबंद में भाजपा की नामांकन रैली शामिल होंगी। उनके साथ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। गरियाबंद जिले के दोनों विधानसभा राजिम और बिन्द्रानवागढ़ के भाजपा प्रत्याशी दूसरे चरण के मतदान के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे। राजिम विधानसभा से रोहित साहु और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से गोवर्धन सिंह मांझी नामांकन भरने वाले हैं।

लोगों को गुमराह किया...

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, चुनाव के पहले कांग्रेस ने बड़े-बडे वादे किए और लोगों को गुमराह किया है। जनता इन सब चीजों को समझती है। कांग्रेस सरकार ने गोबर तक में स्कैम किया है। साथ ही ईडी और आईटी की छापेमारी को लेकर कहा कि, ED और IT का डर उसको है, जिसने काला धन जमा करके रखा है। लेखी ने किसानों के हक को लेकर कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार उन्हें पूरा हक दे रही है।

नड्डा का दौरा...

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 अक्टूबर को राजधानी रायपुर आएंगे। दौरे के वक्त रायपुर शहर और रायपुर ग्रामीण की कोर कमेटी की बैठक लेंगे। 29 अक्टूबर को डोंगरगांव,पंडरिया,चंद्रपुर में सभा को संबोधित करेंगे और रोड शो में भी शामिल होंगे।

रविशंकर प्रसाद सूरजपुर के लिए रवाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सूरजपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इसी बीच उन्होंने सीएम के ईडी और आईटी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, एक मुख्यमंत्री से ऐसी भाषा की अपेक्षा नहीं की जाती है। ED से सीएम को परेशानी होती है तो भ्रष्टाचार मत कीजिए, लूट मत कीजिएअब लूट भी करेंगे और कार्रवाई न हो, ऐसा नहीं हो सकता...

Tags: