CG Election : विजय बघेल बोले- जनता के सुझावों पर ही बनेगा भाजपा का घोषणापत्र
भाजपा ने हर विधानसभा (assembly)में जाकर हर वर्ग से घोषणापत्र के लिए सुझाव लिए हैं। दो लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं। जनता के सुझावों से ही भाजपा का घोषणापत्र तैयार किया जाएगा। भाजपा (BJP )का घोषणापत्र ऐसा होगा। पढ़िए पूरी खबर ...;
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)घोषणापत्र समिति के संयोजक सांसद विजय बघेल (committee convenor MP Vijay Baghel)ने कहा, भाजपा ने हर विधानसभा (assembly)में जाकर हर वर्ग से घोषणापत्र के लिए सुझाव लिए हैं। दो लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं। जनता के सुझावों से ही भाजपा का घोषणापत्र तैयार किया जाएगा। भाजपा (BJP )का घोषणापत्र ऐसा होगा, जिससे अंत्योदय का सपना पूरा हो सके। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद श्री बघेल ने बताया, भाजपा ने सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग संभाग में अपने प्रभारियों के नेतृत्व में जन-जन से सुझाव लिए ।
इसमें सभी बिंदुओं पर नीचे से लेकर ऊपर तक हर वर्ग से, ठेले वाले, नाई की दुकान, धोबी, छोटे दुकानदार, बड़े व्यापारी, गरीब, मजदूर, खिलाड़यिों, आदिवासी, दलित, पिछड़ी जाति, महिला शक्ति, समाज प्रमुखों, बुद्धिजीवियों, कर्मचारी संगठनों, मंत्रालयीन कर्मचारी संगठनों के साथ ही बहुतायत जिलों में पत्रकारों से सुझाव लिए गए, ताकि भारतीय जनता पार्टी ऐसा घोषणापत्र तैयार कर सके, जिससे हर वर्ग को लाभ मिले। उन्होंने कहा, भाजपा के घोषणापत्र के लिए सुझाव देते समय जन-जन के मन में इस बात का विश्वास प्रकट हुआ कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, उसे करती है। वहीं कांग्रेस जो कहती है, वह करती नहीं है। भारतीय जनता पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के ध्येय को लेकर काम करती है। भाजपा अपने घोषणापत्र के हर बिंदु का अक्षरशः पालन करती है।
कांग्रेस ने किया हर वर्ग का शोषण
सांसद श्री बघेल ने कहा, घोषणापत्र के लिए सुझाव देते समय समाज हर वर्ग के लोगों के चेहरे पर जबर्दस्त खुशी और उत्साह के साथ उनमें गजब का आत्मविश्वास था । यह देखकर हमें प्रेरणा मिली। इसके पीछे कारण प्रदेश की भूपेश सरकार का पिछले पौने पांच साल का कार्यकाल है, जिसमें प्रदेश की जनता को धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार, घोटाले देखने को मिले। कांग्रेस सरकार ने जनता का शोषण कर, उनका हक छीना है। इस अवसर पर भाजपा चुनाव मीडिया प्रभारी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, प्रदेश चुनाव मीडिया समिति संयोजक रसिक परमार, घोषणापत्र समिति के सदस्य सचिव पंकज झा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे।