CG News : एक ही दिन में शहर से निकाली 50 टन धूल

Update: 2023-12-13 06:40 GMT

रायपुर। शहर में धूल-धक्कड़ की भरमार होने से आम आदमी का जहां सांस लेना मुश्किल हो रहा है, वहीं सड़कों से धूल सोखने वाली रोड स्वीपिंग मशीन को एक ही दिन में 18 बार कचरा हार्पर को खाली करने की नौबत आई। इस दिन 4 रोड स्वीपिंग मशीन ने 50 टन धूल साफ कर शहर को धूल मुक्त करते हुए सड़कों की धुलाई की। इनमें डिवाइडरों पर जमी धूल की परत शामिल है। सड़कों पर पसरी ये धूल पचपेड़ी नाका मार्ग(Pachpedi Naka road), एकात्म परिसर (Ekatm Complex)के सामने रजबंधा मैदान (Rajbandha Maidan)वाली सड़क और शदाणी दरबार (Shadani Darbar)जाने वाली सड़क की रही। इस रूट पर पहली बार निगम प्रशासन (corporation administration)ने सड़क को चकाचक करने रोड स्वीपिंग मशीन को माध्यम बनाया। राजधानी के बूढ़ापारा से पुरानी बस्ती होते हुए लाखे नगर मार्ग, आमापारा से लाखेनगर मार्ग पर पाइप लाइन बिछाने के लिए की गई सड़क खुदाई से लोग महीनों धूल के गुबार से परेशान रहे।

जवाहरबाजार में जटायु

नगर निगम ने बाजार क्षेत्रों में शीशी बाटल, प्लास्टिक पन्नी के ढेर को साफ करने विशेष तरह की सफाई मशीन जटायु खरीदी है। इस मशीन को मंगलवार सुबह जवाहर बाजार क्षेत्र में लगाया गया। 90 डिग्री एरिया में घूमकर स्वचालित मशीन उस जगह फेंके गए शीसी बॉटल व प्लास्टिक पन्नियों के ढेर को खींचकर खांचे में ढक लेती है। मेट्रो सिटी में इस तरह की मशीन का उपयोग होता रहा है। राजधानी में पहली बार 2 जटायु सफाई वाहन शहर में सफाई के लिए उतारे गए हैं। हाल ही में इस मशीन का डेमो सफलता पूर्वक किया गया था।

यहां सफाई करेगी मशीन

निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर साइंस कालेज मार्ग को चकाचक करने नगर निगम ने रात्रिकालीन सफाई की विशेष व्यवस्था कर स्वीपिंग मशीन उतारी है। यह मशीन रात्रि के समय मुख्य मार्ग की सड़क पर जमी धूल को उठाने से लेकर सड़क व डिवाइडर की धुलाई करेगी। दूसरी रोड स्वीपिंग मशीन को वीआईपी मार्ग की सफाई के लिए लगाया गया है। माना एयरपोर्ट से राम मंदिर होते हुए तेलीबांधा थाना के पास मेक इन इंडिया चौक तक नियमित रूप से सड़क की धुलाई व सफाई का काम चलेगा। इधर रिंगरोड रायपुरा मार्ग से डीडी नगर गोलचौक तक की सड़क को चकाचक करने रात में सफाई मशीन उतरेगी। कचरा हार्पर के साथ सड़क पर जमी धूल की परत को हटाने का काम यह मशीन करेगी। रिंग रोड रायपुरा मार्ग पर धूल व मिट्टी की भरमार को देखते हुए व्यस्त सड़क में रात के समय सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके साथ ही ईदगाह भाठा जोन 5 से आरकेसी मार्ग तक रोड स्वीपिंग रात्रिकालीन सफाई के लिए लगाई गई है।

Tags:    

Similar News