CG News: 45 हाथियों के दल से मचा हड़कंप : दल को सड़क पार करता देख आश्चर्यचकित हुए लोग
कटघोरा वनमण्डल (Katghora Forest Division) के केंदई वन परिक्षेत्र के चोड़धवा गांव में लगभग 40- 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इससे इलाके में भय का माहौल है। पढ़िए पूरी खबर...;
उमेश यादव-कोरबा। कटघोरा वनमंडल में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। जिसके कारण वन विभाग के साथ ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जंगली हाथियों का दल एक बार फिर से जंगल से निकलकर कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया। करीब 45 हाथी ग्राम चोड़धवा के पास पहुंच गए, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब आधे घंटे तक अवागमन बाधित रहा और वाहन फंसे रहे।
वाहनों के पहिए थमे...
कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चोड़धवा के पास वाहनों के पहिए उस वक्त थम गए, जब जंगल से निकलकर हाथियों का दल बीच सड़क पर पहुंच गया। हाथियों को देखते ही वाहन अपने आप रुक गए और करीब आधे घंटे तक मार्ग पूरी तरह से जाम रहा, 45 हाथियों के दल में कई बेबी एलिफेंट भी मौजूद थे। इसी कारण लोगों ने किसी तरह का रिस्क नहीं लिया। वाहन जहां के तस फंसे रहे, मुख्य मार्ग पर हाथियों की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही वल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिती को नियंत्रण में लिया।