CG NEWS : आचार संहिता में उलझा 'दाखिला ', वार्षिक परीक्षा से मात्र 90 दिन पहले प्रवेश
पांच स्कूलों में 3 हजार छात्रों (students)को प्रवेश दिए जाएंगे, लेकिन सभी प्रवेश आचार संहिता के कारण उलझ गए हैं। इन स्कूलों में आवेदन के लिए पोर्टल 4 अक्टूबर से खोले गए थे। दस दिनों का वक्त छात्रों को फॉर्म भरने के लिए दिया गया। पढ़िए पूरी खबर ...;
- शिक्षकों के 71 पदों पर होने वाली भर्ती भी अटकी, अब प्रक्रिया नवंबर में ही
- 14 अक्टूबर तक मंगाए गए थे आवेदन, इसके बाद निकाली जानी थी लॉटरी
रायपुर। अक्टूबर माह में प्रदेश में 27 नए स्वामी आत्मानंद विद्यालय (Swami Atmanand Vidyalayas)प्रारंभ किए गए। इनमें से 5 विद्यालय राजधानी रायपुर के हैं। इन स्कूलों (schools )में पहली से बारहवीं कक्षा तक लगभग 50-50 सीटों पर छात्रों को दाखिला दिया जाना है। इस तरह से इन पांच स्कूलों में 3 हजार छात्रों (students)को प्रवेश दिए जाएंगे, लेकिन सभी प्रवेश आचार संहिता के कारण उलझ गए हैं। इन स्कूलों में आवेदन के लिए पोर्टल 4 अक्टूबर से खोले गए थे। दस दिनों का वक्त छात्रों को फॉर्म भरने के लिए दिया गया। इसके बाद लॉटरी निकालकर सीट वितरण किया जाना था।
इस बीच आचार संहिता लग गई। इसके बाद जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा कलेक्टर को खत लिखकरइस संदर्भ में मार्गदर्शन मांगा गया। आचार संहिता संबंधित नियमों को देखते हुए छात्रों को बाद में प्रवेश देने के लिए निर्देश जारी किए गए। छात्रों को अब 17 नवंबर को दोनों चरण के मतदान पूर्ण होने के बाद ही प्रवेश दिए जाएंगे। इसके बाद ही लॉटरी निकाले जाने से लेकर सीट आवंटित करने तक की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
पहली से आठवीं तक मारामारी
छात्रों को नवंबर अंत तक स्कूलों में दाखिले मिलेंगे। मार्च से वार्षिक परीक्षाएं शैक्षणिक कलैंडर के अनुसार प्रारंभ की जानी है। इस तरह से वार्षिक परीक्षा से सिर्फ 90 दिन पहले ही छात्रों को नए स्कूलों में एडमिशन प्रवेश प्राप्त होगा। शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत पहली से आठवीं कक्षा तक छात्रों को फेल करने का प्रावधान नहीं है। छात्रों का सिर्फ मूल्यांकन किया जाता है। इस कारण पहली से आठवीं कक्षा तक प्रवेश के लिए मारामारी मची हुई है। इन कक्षाओं में सीट से कई गुना अधिक आवेदन मिले हैं, लेकिन नवमी से बारहवीं कक्षा तक गिनती के ही आवेदन प्राप्त हुए हैं।
71 पदों के लिए 6 हजार आवेदन
नए खुले स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षकों के पदों पर भी भर्ती होनी है। बीच सत्र में विद्यालय प्रारंभ किए जाने के कारण इस बार साक्षात्कार अथवा कोई भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं की गई। इसके स्थान पर तय किया गया कि मेरिट आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। सहायक शिक्षक, शिक्षक व व्याख्यता सहित 71 पदों के लिए लगभग 6 हजार आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं। इनकी नियुक्ति भी आचार संहिता समाप्त होने के बाद की जाएगी।
आचारसंहिता के कारण रोक
रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने बताया कि, नए स्वामी आत्मानंद विद्यालय के लिए छात्रों और शिक्षकों से आवेदन प्राप्त हो चुके है। आचार संहिता के कारण अभी छात्रों को प्रवेश नही दे रहे है और ना ही शिक्षको की नियुक्ति कर रहे है।