CG News : छत्तीसगढ़ में एक और हाथी की मौत, करंट की चपेट में आया हाथी

ताजा मामले में पसान रेंज के पनगंवा में एक हाथी की मौत तब हो गई जब वह आवाजाही के दौरान एक स्थान पर करंट के संपर्क में आ गया। पढ़िए पूरी खबर..;

Update: 2023-11-27 07:04 GMT

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के हाथी (elephant)प्रभावित कोरबा जिले (Korba district) के दो वनमंडलों में लगातार मानव-हाकथी द्वंद की घटनाएं सामने आ रही हैं। दूसरी ओर हाथियों की जान भी जा रही है। ताजा मामले में पसान रेंज के पनगंवा में एक हाथी की मौत तब हो गई जब वह आवाजाही के दौरान एक स्थान पर करंट के संपर्क में आ गया। मामले की जानकारी होने पर वन विभाग( Forest Department)के अधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने रवाना हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक कटघोरा फारेस्ट डिविजन के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पसान में शामिल पनगंवा में हाथी की करंट से मौत हो गई। जल्के सर्किल के बैगापारा खंजरपार में वह मृत स्थिति में मिला। जल्के तनेरा सर्किल के डिप्टी रेंजर अनिल कश्यप ने बताया कि शुरुआती तौर पर यही चीज स्पष्ट हुई है कि हाथी दुर्घटना में मृत हुआ है। घटनास्थल को लेकर तथ्यों के आधार पर इस प्रकार की बात कही जा रही है। वनमंडल के अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया गया है। उन्होंने इस पर संज्ञान लिया है और जल्द ही उनकी उपस्थिति प्रभावित क्षेत्र में दर्ज होगी। आगे की जांच पड़ताल के साथ पूरे मामले की वास्तविकता स्पष्ट हो सकेगी कि यह स्वाभाविक दुर्घटना थी या फिर इसमें किसी तरह की साजिश शामिल रही।

संपत्ति को नुकसान होने पर लोग ले लेते हैं जान

याद रहे इससे पहले दो वनमंडल के अंतर्गत कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें वन प्राणियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस सिलसिले में आसपास के लोगों की भूमिका का भी पता चला था जो अपनी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कारण परेशान थे और उन्होंने हिसाब चुकता करने के लिए कई प्रकार के हथकंडों पर काम किया।

Tags:    

Similar News