CG NEWS : खनिज घोटाले में पेश नहीं हुए दोनों विधायक, अब 6 दिसंबर को सुनवाई
खनिज घोटाला मामले में ईडी ने आईएएस रानू साहू, निखिल चंद्रकार, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव राय के अलावा कांग्रेस नेता आरपी सिंह, विनोद तिवारी, रोशन सिंह पीयूष साहू, नारायण साहू, मनीष उपाध्याय को आरोपी बनाया है। पढ़िए पूरी खबर ...;
रायपुर। खनिज घोटाला मामले (mineral scam case)में बुधवार को ईडी (ED)की विशेष अदालत (court)में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई में शामिल होने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव (Bhilai MLA Devendra Yadav), बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय (Bilaigarh MLA Chandradev Rai)सहित नौ लोगों को समंस जारी किया था, लेकिन जमानत पर चल रहे राजेश चौधरी (Rajesh Choudhary)को छोड़ शेष आरोपी आरोपी कोर्ट में | पेश नहीं हुए। कोर्ट ने एक बार फिर से समंस जारी करने आदेश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई अब 6 दिसंबर को होगी।
गौरतलब है कि, खनिज घोटाला मामले में ईडी ने आईएएस रानू साहू, निखिल चंद्रकार, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव राय के अलावा कांग्रेस नेता आरपी सिंह, विनोद तिवारी, रोशन सिंह पीयूष साहू, नारायण साहू, मनीष उपाध्याय को आरोपी बनाया है। आईएएस रानू साहू तथा निखिल चंद्राकर न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद हैं। ईडी ने रानू साहू को दो माह पूर्व 22 जुलाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था । अन्य आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इनको अब तक समंस की तामिली नहीं हो पाई
खनिज घोटाला मामले में ईडी के आवेदन पर कोर्ट ने रजनीकांत तिवारी, रामप्रताप सिंह को पेश होने के लिए समंस जारी किया था, लेकिन इन दोनों को अब तक समंस की तामिली नहीं हो पाई है। इनके यहां से समस वापस आ गए हैं, जबकि अनुराग चौरसिया, कैलाश तिवारी, पीयूष साहू को नोटिस की तामिल रिपोर्ट दी गई है। कोर्ट में पेश नहीं होने वाले आरोपियों को ईडी की विशेष अदालत ने कोर्ट में पेश होने के लिए नए सिरे से नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
दो आईएएएस जांच के दायरे में
ईडी के अफसरों ने बड़े पैमाने पर खनिज घोटाला होने के आरोप में राज्य के आधा दर्जन के करीब आईएएस अफसरों के निवास तथा कार्यालयों में छापे की कार्रवाई करने के साथ पूछताछ की थी। इनमें से दो आईएएस अफसरों को ईडी ने आरोपी बनाया है। इसके साथ ही खनिज विभाग के दो अफसर तथा कांग्रेस नेता और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल सहित अन्य को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया है।