CG News दोनो जान देने के इरादे से कूदे नदी में, प्रेमी तैरकर निकल गया... चार किलोमीटर दूर दो दिन बाद मिली प्रेमिका की लाश

इस पुरे मामलें में दो दिन बाद एनडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त खोज में युवती की लाश 4 किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसी हुई मिली है। लाश मिलते ही पुलिस ने लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-25 09:50 GMT

देवेश साहू-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले (Balodabazar district)में शनिवार को उफनती शिवनाथ नदी ( surging Shivnath river )में लिमतरा नांदघाट पुल (Limtara Nandghat bridge)से शाम 4 बजे एक प्रेमी जोड़े ने पुल से छलांग लगा आत्महत्या (suicideव्)करने की कोशिश की थी। प्रेमी युवक दो किलोमीटर दूर तक बहने के बाद झाड़ियों में फंस गया और तैर कर बाहर निकल आया था। वहीं युवती का कहीं कोई पता नही चल रहा था, जिसकी तलाश के लिए लिमतरा पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें (NDRF teams)संयुक्त रूप से तलाशी में जुटी हुई थी।

इस पुरे मामलें में दो दिन बाद एनडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त खोज में युवती की लाश 4 किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसी हुई मिली है। लाश मिलते ही पुलिस ने लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि, दो दिन पूर्व शिवनाथ नदी में एक प्रेमी जोड़े ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसमें लड़का बच गया है और लड़की की मौत हो चुकी है, फिलहाल मामलें की जांच जारी है।

नदी का पानी कम होने के बाद मिली युवती की लाश

पिछले दो दिनों से रेस्क्यू टीमें शिवनाथ नदी में लड़की खोज कर रही थी लेकिन पानी ज्यादा होने की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। दो दिन बाद जब पानी कम हुआ तो युवती की लाश झाड़ियों में फंसी हुई दिखाई दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम द्वारा लाश को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है।

चौकी इंचार्ज ने किया मामले का खुलासा

इस पुरे मामले में लिमतरा पुलिस चौकी प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि, युवक दुर्गेश यादव उर्फ बॉबी और बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा ने शनिवार को बिलासपुर हाइवे पर शिवनाथ नदी में लिमतरा पुल के पास से छलांग लगा दी थी। जिसके बाद लड़का दो ढाई किलोमीटर बहाने के बाद झाड़ी में फंस गया और तैरकर नदी से बाहर निकल आया था। वहीं लड़की की लाश करीब 4 किलोमीटर दूर जाकर मिली है। शव का पंचनामा के करने के बाद लाश को पीएम के लिए भेज दिया है पीएम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया जायेगा।

Tags: