CG News: BSF जवान ने खुद को मारी गोली, ड्यूटी पर थे तैनात

जवान की खुदकुशी (suicide) का मामला सामने आया है। जवान ने अपने सर्विस रायफल से ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-29 07:04 GMT

टोपेश्वर साहू-कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर (kanker) जिले से जवान की खुदकुशी (suicide) का मामला सामने आया है। जवान ने अपने सर्विस रायफल से ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना रावघाट थाना क्षेत्र (ravghat police station area) की है।

बताया जा रहा है कि, मृतक जवान का नाम वाल्मीकि सिन्हा था। वह रायपुर के मंदिर हसौद (mandir hassaud) में रहते थे। वे बीएसएफ (bsf) की 162वीं वाहिनी सरगीपाल (sargipal) में पदस्थ थे। पुलिस का अनुमान है कि जवान ने पारिवारिक कारणों से आत्महत्या (suicide) की होगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News