CG News: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मचा बवाल, एक-दूसरे पर जमकर फेंकी गई बोतलें और कुर्सियां... देखिए Exclusive Video….

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हो गया। झांकी प्रदर्शन करते समय लाठी-डंडे बरसे। वहीं पत्थर और कुर्सी फेंककर हमला किया गया। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-27 06:57 GMT

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (bilaspur) जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हो गया। झांकी प्रदर्शन करते समय लाठी-डंडे बरसे। वहीं पत्थर और कुर्सी फेंककर हमला किया गया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र (city kotwali police station area) की है। 


मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर (bilaspur) में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समितियों के बीच विवाद हो गया। इस दैरान लाठी- डंडे बरसाए गए। साथ ही पत्थर और कुर्सी फेंककर हमला किया गया। इस पूरे बवाल का वीडियो भी सामने आया है। वहीं सिटी कोतवाली पुलिस (city kotwali police) ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Tags:    

Similar News