CG NEWS : छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने शहीद वीर नारायण सिंह को किया नमन
सूरज सोनी - खरोरा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह (first martyr Veer Narayan Singh )के बलिदान दिवस पर छत्तीसगढ़या क्रांति सेना के सेनानियों ने छत्तीसगढ़ महतारी चौरा नया बस स्टैंड खरोरा में पुरखा के सुरता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस मौके पर छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना हुई और सेनानियों ने शहीद वीर नारायण सिंह को वंदन किया। रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष गजें रथ ने शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन पर व्याख्यान दिया और जिस तरह से अंग्रेजी सत्ता ने वीर नारायण सिंह को फांसी दिया और उसके बाद उसके मृतदेह को तोप से उडाकर भयाक्रांत की योजना बनाई उन्होंने बताया कि, 1857 में जब शहीद वीर नारायण सिंह को अंग्रेजी सरकार ने सूट एंड साइड का आर्डर दिया था। तब भी वीर नारायण सिंह बिना डर के अपने देश की आजादी के लिए लड़ मरे थे, रायपुर के जयस्तम्भ चौक पर 10 दिसंबर 1857 को उन्हें फांसी दी गई थी।
सेनानियों ने शहीद वीर नारायण सिंह के पद चिन्हों पर चल कर प्रदेश को परप्रांतियों से मुक्त करने की कसम खाई। सभी सेनानी एकजुट होकर छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान के लिए किसी भी हद तक जाने की बात कही, उन्होंने प्रण लिया की छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़ियों के अधिकार के लिए संगठन हमेशा लड़ता रहेगा। अपने प्रदेश के पुरखों के सम्मान के लिए अपने संस्कृति और छत्तीसगढ़ और स्वाभिमान के लिए उनकी लड़ाई अनिरुद्ध जारी रहेगी।