CG NEWS : राजधानी में मिली युवती की लाश,पानी टंकी के नीचे पड़ी मिली, हत्या की आशंका
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवती की लाश मिली (dead body)है। मठपुरैना इलाके (Mathpuraina area)में पानी टंकी के नीचे युवती की लाश औंधे मुंह पड़ी मिली है। लाश पर दिख रहे चोटों के निशान से हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र (Tikrapara police station area) का है। पुलिस (Police )को मोहल्लेवासियों ने सूचित कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंच गइ है। फिलहाल युवती कहां की थी, यहां उसकी लाश कैसे पहुंची जैसे अनेक सवालों के जवाब तलाशने में पुलिस जुटी हुई है।