CG News : रेलवे अंडरब्रिज और रैक पॉइंट की मांग हुई पूरी...विधायक चंद्राकर ने पीएम ओर रेल मंत्री को दिया धन्यवाद
रेलवे अंडरब्रिज और रैक पॉइंट की मांग अब पूरी हो गई है। कुरूद के विधायक चंद्राकर ने रेलवे से इन दो कार्यों की मांग की थी। जिसे दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे प्रबंधन ने पूरा किया है...पढ़े पूरी खबर;
यशवंत गंजीर/कुरूद- छत्तीसगढ़ के कुरूद की बहुप्रतिक्षित रेलवे अंडरब्रिज और रैक पॉइंट की मांग अब पूरी हो गई है। कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने जनसुविधा की दृष्टि से रेलवे से इन दो कार्यों की मांग की थी। जिसे दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे प्रबंधन ने पूरा किया है।
मिली जानकारी अनुसार, कुरूद के ग्राम अछोटी में रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरब्रिज और ग्राम अटंग में रेलवे रैक पॉइंट का निर्माण किया जाएगा। अछोटी में रेलवे अंडरब्रिज बन जाने से यातायात सरल हो जाएगा। वहीं ग्राम अटंग में रेलवे रैक पॉइंट के निर्माण से कुरूद के किसानों और व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा। कुरूद नगर सहित पुरे जिले में इस रेलवे यार्ड के आ जाने से रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। गोदाम निर्माण के लिए कुरूद से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम अटंग में लगभग 30 एकड़ की शासकीय भूमि उपलब्ध होने की बात क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान की थी।
किसानों को होगा फायदा...
उल्लेखनीय है कि, कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने सुविधाओं के विस्तार के रूप में दोनों कार्यों की मांग रेलवे से की थी। कुरूद नगर समेत क्षेत्र में 50 से भी ज्यादा राईस मिल संचालित हैं, जिसकी क्षमता 2.50 लाख टन प्रति वर्ष है। जो मुख्य रूप से शासकीय कस्टम मिलिंग के कार्य से जुड़े हैं। साथ ही लगभग 2600 मिट्रिक टन प्रति रैंक सीएमआर चांवल केंद्रीय पूल और एफसीआई में जमा करते हैं। कुरुद क्षेत्र में रवि और खरीफ फसलों की पैदावारी भरपूर मात्रा में होती है। इसी वजह से राइस मिलर्स सरकारी कस्टम मिलिंग काम के अलावा उत्पादित फसलों की लगभग 100 रैंक एफसीआई को निर्यात करते हैं और इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का 200 एकड़ का फूड पार्क कुरूद रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी में ग्राम बगौद में स्थित है। जो बहुत से उद्योगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और वर्तमान में सिल्वर कॉइन फ्लावर मील के साथ सॉल्वेंट प्लांट भी स्थापित है। यहां 6 हजार मेट्रिक टन का गोदाम उपलब्ध होगा।
पीएम और रेल मंत्री का जताया आभार...
कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) को कुरूद की जनता के लिए यह मांग को पूरा करने पर उन्हें धन्यवाद दिया है। विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कुरूद में रेलवे अंडरब्रिज और रैक पॉइंट की मंजूरी देने पर प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। मांग पूरी होने पर क्षेत्र की जनता खुशी देखने को मिली है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों ने विधायक चंद्राकर, रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड का आभार मानते हुए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है।