CG NEWS : शहीद जवान कमलेश साहू के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा... परिजनों से मिलकर दी सांत्वना
शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने डिप्टी सीएम विजय शर्मा और पूर्व मंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव और जैजैपुर विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उनके गृहग्राम पहुंचे हैं। पढ़िए पूरी खबर...;
राजीव लोचन-सक्ति। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में IED ब्लास्ट में शहीद जवान कमलेश साहू का पार्थिव शरीर सक्ति जिले में उनके गृह ग्राम हसौद पहुंचा। यहां शहीद जवान के अंतिम दर्शन करने जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने डिप्टी सीएम विजय शर्मा और पूर्व मंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव और जैजैपुर विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उनके गृहग्राम पहुंचे हैं। शहीद कमलेश साहू CAF 9वीं बटालियन के जवान थे।
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ में नई सरकार के शपथ के दिन ही नक्सलियों (Naxalites)ने फिर से एक कायराना करतूत कर दी। नक्सलियों द्वारा प्लांटेड आईईडी (IED) की चपेट में आकर सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं एक अन्य जवान घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बल के जवान रोड ओपनिंग पार्टी सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान आमदई घाटी में आईईडी ब्लास्ट होने से सीएएफ का जवान शहीद हो गया। यह घटना नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र की है। शहीद जवान का नाम कमलेश साहू बताया जा रहा, जो जाँजगीर- चांपा जिले (Janjgir-Champa district.)के हसौद का रहने वाला था। वहीं घायल जवान बालोद निवासी विनय कुमार बताया गया है, जिसका इलाज चल रहा है।