बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सैगोना (Government Primary School, Saigona) में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। वही स्कूल में दीपक , रंगोली सजाओं, थाल सजाओं प्रतियोगिता (competition) का कार्यक्रम रखा गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्रों (students)ने जमकर हिस्सा लिया। इस मौके पर छात्र-छात्रों ग्रीटिंग कार्ड बनाया, दीपावली से सम्बंधित निबंध लेखन किए, छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में सुआ नृत्य प्रस्तुत की।
छत्तीसगढ़ के संस्कृति का बहुत सुंदर परिचय मिला, शाला की नवाचारी शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा ने छात्र-छात्रों को धनतेरस से लेकर भाई दूज तक की त्यौहार की जानकारी दी, दीपावली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है? इसके भी बारे में बताई। इस अवसर पर छात्र- छात्रों ने मिट्टी का दीपक जलाकर सभी को दीपावली की बधाई दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाएं का योगदान रहा।