CG News : नशे में धुत गुरुजी ने मरोड़ी बच्चे की गर्दन, कतार में खड़े कर गाली-गलौज
नगर पंचायत बस्तर स्थित बालक हॉस्टल की, जहां ऐसी घटना घटी कि शिक्षक जैसे सम्मानजनक पद कलंकित हुआ। घटना में पीड़ित हॉस्टल के बच्चे के कथित जानकारी मुताबिक बच्चे शाम की पढ़ाई में व्यस्त थे। पढ़िए पूरी खबर...;
जगदलपुर/बस्तर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 (National Highway No. 30)रायपुर मार्ग (Raipur Road) में स्थित संभाग मुख्यालय से महज 18 किमी की दूरी पर नगर पंचायत बस्तर (Bastar)में बालक हॉस्टल अव्यवस्थित है। जहां एक-दो दिन पहले एक अमानवीय घटना घटी। गुरुजी ने एक बच्चे की गर्दन मरोड़ दी और कतार में खड़े कर बच्चों के साथ गाली गलौज की। शिकायत के बाद हॉस्टल अधीक्षक को सस्पेंड (suspende)कर दिया गया है। हम बात कर रहे हैं नगर पंचायत बस्तर स्थित बालक हॉस्टल की, जहां ऐसी घटना घटी कि शिक्षक जैसे सम्मानजनक पद कलंकित हुआ। घटना में पीड़ित हॉस्टल के बच्चे के कथित जानकारी मुताबिक बच्चे शाम की पढ़ाई में व्यस्त थे। इस बीच एकाएक नशे में धुत हॉस्टल अधीक्षक आ धमका। बच्चे कुछ समझ पाते अधीक्षक खेमराज सिंग बच्चों को कतार में खड़े होने के निर्देश दिया।
छठी से लेकर आठवीं के बच्चों को अश्लील गाली गलौज करने लगा। इतने में भी मन नही भरा तो कुछ अबोध बच्चों के साथ मारपीट की। नशे में बुरी तरह धुत डगमगाता गुरुजी (हॉस्टल अधीक्षक) को लघु शंका लगने पर एक छोटे बच्चे को पास बुलाकर पेंट की जिप खोलने कहा, सकुचाये बच्चे ने जब जिप नहीं खोला तो अधीक्षक पेंट में ही लघु शंका कर दिया और उक्त बच्चे का गर्दन कसकर मरोड़ने लगा। इससे पहले कुछ अनहोनी हो जाता हॉस्टल के चतुर्थ वर्ग कर्मचारी बीच बचाव किया, तब जाकर बच्चे की जान बची। घटना की जानकारी दो-चार दिनों तक हॉस्टल से बाहर नहीं आई। फिर एकाएक जिला पंचायत उपाध्यक्ष को इसकी भनक लगते ही वे वस्तुस्थिति से अवगत होने बालक हॉस्टल बस्तर पहुंचे।
सहायक आयुक्त से शिकायत
जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप ने हरिभूमि से चर्चा करते कहा कि उन्हें हॉस्टल अधीक्षक के बच्चों के साथ किए अमानवीय घटना की जानकारी मिलते ही हॉस्टल पहुंचे। बच्चों को जब घटना की तस्दीक करने पर पहले तो बच्चे डरे सहमे लगे, फिर जब उन्हें समझाइश दी गई, निःसंकोच घटना को विस्तार से जानकारी दी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष को बच्चों से जानकारी मिलते ही तत्काल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को तलब किया। सहायक आयुक्त शिकायत पर जांच की और तत्काल हॉस्टल अधीक्षक को वहां से हटाकर जगदलपुर अटैच किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष हरिभूमि को बताया ऐसा लापरवाह अधीक्षक का निलंबन छोटी सजा होगी, उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की आवश्यकता है।
हटाए गए अधीक्षक
आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त संजय चंदेल ने कहा कि, बालक आश्रम बस्तर के अधीक्षक के शिकायत के आधार पर जांच की गई। जांच के बाद आश्रम अधीक्षक खेमराज सिंग को तत्काल हटाया गया। उन्हें जगदलपुर अटैच किया गया। उनके स्थान पर अन्य को अधीक्षक का प्रभार दिया गया।
पिटाई, प्यून सस्पेंड
बैकुंठपुर। कोरिया जिले के पटना तहसील अंतर्गत ग्राम पसला के प्री- मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में छात्र की पिटाई हो गई। आरोपी कर्मचारी की शिकायत पटना थाने में की गई है। यहां सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की छात्रावास के कर्मचारियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी है। दर असल पदस्थ छात्रावास के कर्मचारी संजय तिवारी द्वारा छात्रावास में रह रहे बालक से कुछ जानकारी पूछी गई। छात्र द्वारा जवाब नहीं दे पाने के बाद कर्मचारी ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी गई।