CG News: सरे राह छेड़खानी करते और गालियां बकते हैं शराबी, परेशान होकर महिलाओं ने घेरा थाना

महासमुंद जिले के बागबाहरा में अवैध शराब बिक्री और शराब दुकान के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। शनिवार को वार्ड नंबर 14 के निवासियों ने बागबाहरा थाने का घेराव कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-11-18 11:25 GMT

राहुल भोई-महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा में अवैध शराब बिक्री और शराब दुकान के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। शनिवार को वार्ड नंबर 14 के निवासियों ने बागबाहरा थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में युवाओं के साथ महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे। लोगों ने थाने के बाहर काफी देर तक प्रदर्शन किया। इसके बाद बागबाहरा थाना प्रभारी के उचित कार्रवाई के आश्वासन पर लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया। 


दरअसल, बागबाहरा के वार्ड क्रमांक 14 के लोगों ने गली-मोहल्ले में अवैध रूप से शराब की बिक्री और शराब की दुकान से परेशान होकर शनिवार को थाने का घेराव किया। आक्रोशित महिलाओं और बच्चों का कहना था कि, वार्ड में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है और लोग शराब के नशे में धूत होकर गली मोहल्ले में गाली-गलौज करते रहते हैं। वहीं सड़क से गुजरने वाली महिलाओं पर अभ्रद्र टिप्पणियां भी करते हैं। बागबाहरा थाना प्रभारी के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया। 


Tags:    

Similar News