CG News: ED ने सौरभ चंद्राकर के 7 करीबियों के घर दी दबिश, किसके दोमंजिले मकान में लिफ्ट लगी मिली... पढ़िए
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टा ऐप (online satta app) कारोबार के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर के 7 करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी है। पढ़िए पूरी खबर...;
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग (durg) जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टा ऐप (online satta app) कारोबार के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर के 7 करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी है। सोमवार सुबह ईडी (ED) ने नेहरू नगर में दीपक सावलानी (बदला हुआ नया नाम जयदीप) के घर पर छापा मारा।
ईडी की टीम ने जहां छापा मारा है, उसमें विकास बत्रा बाबा दीपसिंह नगर निवासी सत्यम जींस, दूल्हे साहेब शॉप का संचालक, भरत रवानी ईओएस 205 वैशाली नगर, भारत मेडिकल स्टोर संचालक, सुरेश कुकरेजा चावल व्यापारी उत्सव भवन सुन्दर नगर, सुरेश ढिंगानी पदुम नगर पटाखा व्यापारी, सौरभ जायसवाल राजनांदगाव और नेहरू नगर में दीपक सावलानी शामिल है।
सौरभ और दीपक बिजनेस पार्टनर्स हैं
बता दें कि, दीपक सावलानी सौरभ चंद्राकर का बिजनेस पार्टनर है। उसने सौरभ के साथ पार्टनरशिप में जूस फैक्ट्री का कारोबार शुरू किया था। इसके बाद नेहरू नगर में चौपाटी खोली। जब सौरभ दुबई जाकर ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़ा, तो दीपक एक साल के लिए वहां भी गया था।
दोमंजिला आलीशान घर के लिए लगाई है लिफ्ट
नेहरू नगर भिलाई में दीपक सावलानी का बेहद आलीशान मकान है। उस घर में लग्जरी होटल जैसी हर सुविधा है। दीपक ने घर में सिर्फ दो मंजिल ऊपर-नीचे जाने के लिए लिफ्ट भी लगवा रखी है।
ईडी से बचने की पूरी तैयारी
दीपक जानता था कि एक न एक दिन वह ईडी के रडार में आ ही जाएगा। उसने ईडी से बचने के लिए ही अपना नाम बदलकर जयदीप कर लिया था। उसके पासपोर्ट से लेकर अन्य दस्तावेजों में जयदीप नाम ही दर्ज है। बताया जा रहा है कि उसने ऐसा इसलिए किया कि अगर ईडी उसके दुबई आने-जाने के कनेक्शन को खंगालेगी, तो दीपक सावलानी नाम से खोजेगी। जबकि उस नाम से कोई डिटेल्स मिलेगा ही नहीं।
भिलाई में करता है ठेकेदारी का काम
बता दें कि दीपक सावलानी भिलाई नगर निगम में ठेकेदारी का काम करता है। उसका यहां के एक वरिष्ठ पार्षद से काफी करीबी संबंध है। पार्षद की राजनीतिक पहुंच के चलते ही नगर निगम में जितने भी झूले, कुर्सी सप्लाई का काम होता है, वो दीपक ही देखता है। छत्तीसगढ़ में लगातार ऑनलाइन सट्टा ऐप केस में कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच ED ने सट्टा ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल के रिश्तेदार प्रेरणा उप्पल के नाम से नोटिस जारी किया है। यह नोटिस प्रेरणा उप्पल और उनके पति राहुल उप्पल के घर पर चस्पा किया गया है। भिलाई के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फिलहाल दुबई में बैठकर भारत में ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे हैं।