CG News : गन्ने की खेत में करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत... पढ़िए, कैसे हाथी के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में गई युवक की जान

ग्रामीणों की नजर जब हाथी के शव पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-12-13 11:51 GMT

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत नरसिंहपुर गांव में ग्रामीणों ने गन्ने की फसल की रखवाली के लिए तारबंदी कर रखी है और उसमें करंट लगा रखा था, जिसकी चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई। ग्रामीणों की नजर जब हाथी के शव पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

हाथी के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में गई युवक की जान

बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में जंगली हाथी ने एक युवक पर हमला कर दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यह हादसा सारगढ़- बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीडीपा में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम विमल खड़िया है। वह ग्राम त्रिकुटीडीपा चांदन का निवासी था। बताया जा रहा है कि, युवक हाथी के साथ सेल्फी के चक्कर में उसके करीब गया था। इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

Tags:    

Similar News