CG News: हाथियों ने मचाया उत्पात...कई घंटो तक लोगों का आना-जाना बंद...देखिए Exclusive video…

अंबिकापुर नेशनल हाईवे (ambikapur national highway) पर तीसरे दिन भी हाथियों का झुंड बीच सड़क पर उत्पात मचा रहे हैं। इसके चलते लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-08 05:42 GMT

उमेश यादव-कोरबा। अंबिकापुर नेशनल हाईवे (ambikapur national highway) पर तीसरे दिन भी हाथियों का झुंड बीच सड़क पर उत्पात मचा रहे हैं। इसके चलते लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। यह घटना कटघोरा वनमंडल क्षेत्र (Katghora forest area) का है।

मिली जानकारी के अनुसार, कटघोरा वनमंडल (Katghora forest area) में 47 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। अंबिकापुर नेशनल हाईवे (ambikapur national highway) पर मड़ई लमना के पास हाथियों झुंड से अलग होकर एक दंतैल हाथी ने वन अमले और राहगिरों को दौड़ाया। फिलहाल वन अमले ने अलर्ट जारी कर दिया है। 


Tags:    

Similar News